शुक्रवार, जून 01, 2012

स्‍नातकों एवं अध्‍यापकों के निर्वाचन क्षेत्रों से

 महाराष्‍ट्र विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव
     महाराष्‍ट्र विधान परिषद के 02(दो) स्‍नातकों एवं 02(दो) अध्‍यापकों के निर्वाचन क्षेत्रों से 04(चार) सदस्‍यों के सेवा निवृत होने के कारण उनके कार्यालय की अवधि उनके नाम के सामने दी गई तारीख को पूरी हो जाएगी, इसका ब्‍यौरा नीचे दिया गया है:-

क्रम संख्‍या
सदस्‍यों के नाम
निर्वाचन क्षेत्र का नाम
सेवानिवृति की तारीख

1
2
3
1
डा. दीपक सावंत
मुंबई स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र
07-07-2012
2
श्री. संजय मुकुन्‍द केलकर
कोंकण डिविजन स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र
07-07-2012
3
श्री. दिलीपराव शंकरराव सोनवाणे
नासिक डिविजन अध्‍यापक निर्वाचन क्षेत्र
07-07-2012
4
श्री. कपिल पाटिल
मुंबई अध्‍यापक निर्वाचन क्षेत्र
07-07-2012
2.   आयोग ने यह निर्णय लिया है कि महाराष्‍ट्र विधान परिषद की उक्‍त उल्लिखित स्‍नातक एवं अध्‍यापक निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक चुनाव निम्निलिखित कार्यक्रम के अनुसार संचालित किया जाए:-
क्रम संख्‍या
इवेन्‍ट

अनुसूची
1
अधिसूचना जारी करना
:
08 जून, 2012 (शुक्रवार)
2
नामांकन करने की आखिरी तारीख
:
15 जून, 2012 (शुक्रवार)
3
नामांकनों की संवीक्षा
:
16 जून, 2012 (शनिवार)
4
नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख
:
18 जून, 2012 (सोमवार)
5
मतदान की तारीख
:
02 जुलाई, 2012 (सोमवार)
6
मतदान की अवधि
:
सुबह 08 से सांय 04 बजे तक
7
वोटों की गणना
:
04 जुलाई, 2012 (बुधवार) सुबह 08 बजे से
8
सामने दी गई तारीख से पहले चुनाव पूरा कर लिया जाए
:
07 जुलाई, 2012 (शनिवार)

3.   उक्‍त उल्लिखित निर्वाचन क्षेत्रों से मतदाता सूचियों को 01 नवम्‍बर, 2011 को योग्‍यता की तारीख मानते हुए संशोधित कर लिया गया है तथा 28 दिसम्‍बर, 2011 एवं 20 जनवरी, 2012 को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। तथापि, माननीय बम्‍बई हाई कोर्ट ने पीआईएल न: 48 ऑफ 2012 तथा डब्‍ल्‍यू.पी. न: 901 ऑफ 2012 में दिनांक 09 मई, 2012 के अपने आदेश में यह निर्देश दिया है कि अन्‍य बातों के साथ-साथ तीन नामी मुंबई के अंग्रेजी एवं मराठी अखबारों में सात दिनों यह विज्ञापन जारी किया जाए कि स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र में वोट देने वालों की सूची में जिसका नाम शामिल नहीं है, वोट देने वाले का नाम शामिल करने की आखिरी तारीख 15 जून, 2012 होगी। तदनुसार, कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में विज्ञापन लगातार सात दिनों तक प्रकाशित किए जाते रहे कि मतदाता सूची में नामांकन करने के लिए आवेदन प्राप्‍त करने की आखिरी तारीख 15 जून, 2012 रहेगी।

4.    माननीय बम्‍बई हाई कोर्ट द्वारा पारित किए गए उक्‍त आदेश को ध्‍यान में रखते हुए, नामांकन करने की आखिरी तारीख 15 जून, 2012 रखी गई है जिससे कि मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए आवेदन संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों द्वारा प्राप्‍त कर लिए जाए।

          
******